White जब आप को ये पता होता है कि कोई बहुत बेचैनी से सिर्फ़ आप का इंतज़ार कर रहा है लेकिन चाह कर भी जब आप किसी वजह से उस वक़्त उस शख़्स तक नहीं पहुॅंच पाते तो यक़ीन मानिए उस वक़्त उस इंतज़ार करने वाले शख़्स से भी ज़्यादा आप ख़ुद ही बैचेन हो जाते हैं। लेकिन ये बेचैनी का एहसास भी सिर्फ़ तभी होता है , अगर आप को उस शख़्स का और उसके किए जा रहे इंतज़ार का एहसास हो । ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #intazaar #ehsaas #nojotohindi #Quotes #14september shayari in hindi