जिंदगी में उतार चढ़ाव आयेंगे। अच्छे के साथ बुरे दिन भी आयेगे जिंदगी इम्तिहान लेगी। यहीं परीक्षा की घड़ी हमारा आने वाला कल तय करेगी। अगर हस कर इस इम्तिहान को देगे, तो परीक्षा जल्दी उत्तीर्ण हो जाएगी। जितना शिकवा शिकायत में पड़ोगे उतनी ही परीक्षा लंबी होती जायेगी। ©Ramnik #पॉजिटिविटी#life_quotes#happiness#happy#