Nojoto: Largest Storytelling Platform

White ' बुढ़ापा ' उम्र का ये आखिरी पड़ाव है जिन्दजी

White ' बुढ़ापा '
उम्र का ये आखिरी पड़ाव है 
जिन्दजी की शाम है ,
न जाने कितने रंगों को समेटे हुवे 
अपने जहन में अनगिनत यादों को लिए,
बहुत खूबसूरत ये जाम है ,
अनगिनत रिश्तों को बांधे ये डोर है ,
सारे रिश्तों में प्यार सराबोर है ,
इस जिन्दजी कि शाम में ,
अकेलापन क्यों घनघोर है ,
ये ढलती उम्र , ये धीमी चॉल 
उस पर चाँदी के बाल
हड्डियां हुई है कमजोर ,
चल ऐ मन तू कहि और ..
वो दोस्त याद आते है ,
ऐ जिन्दजी चल नए दोस्त मनाते है ,
मिलकर सब फिर से ठहाका लगते है
बैठेगे जब मिलकर ,
बाटेंगे ये ज्ञान एक दूजे को 
जो इस उम्र में अनन्त और कुछ और हे ...

©Parul (kiran)Yadav
  #hindi_poem_appreciation 
#बुढ़ापा 
#उम्र 
#सांझ 
#नोजोतो 
#मेरी_कलम_से✍️ 
#मेरी_कविता 
#पारुल_यादव  SIDDHARTH.SHENDE.sid Niaz (Harf) Anshu writer hardik Mahajan Ashutosh Mishra