धृतराष्ट्र बनने में तुम्हारा क्या जा रहा है जब संजय तुम्हें घर बैठे महाभारत सुना रहा है..! इसका अर्थ है भारत में कोरोना युद्ध चल रहा है अतः धृतराष्ट्र की भांति घर पर बैठे रहे और संजय रूपी मीडिया से युद्ध की समस्त जानकारी घर पर बैठकर प्राप्त करें और जंग पर विजय प्राप्त करें! #कोरोना_वायरस #कोरोना #महाभारत_की_सीख #कोरोना_को_हराना #देशहीधर्महै #कोशिशें #जयहिंद