Nojoto: Largest Storytelling Platform

तेरी चाहत तेरी ख्वाहिशें बे हिसाब की है। तेरे प्या

तेरी चाहत तेरी ख्वाहिशें बे हिसाब की है।
तेरे प्यार में घुलने की कोशिशें बे सुमार की है।
तेरी खातिर मस्खरी अपने कल से तमाम की है।
अब वक़्त के हाथों थमा हूँ तुझसे बे हयाई इंतिहाई की है।
जानता हूँ मैं जवानी जोश में बहका हुआ था ।
तुमने भी तो गलतियां सरे आम की है।
न गिला है न शिकवा और न कोई शिक़ायत कर रहा हूँ।
दिल की तन्हाई को लफ्जों की बे क़रारी दी है।
सरीक़े दर्द में शामिल अगर तुम हो सको तो
आओ देखो मिल लो गले तुम
आखरी तुमसे ये मैंने तहरीर दी है।

 #love #desire #life #jaanvi
तेरी चाहत तेरी ख्वाहिशें बे हिसाब की है।
तेरे प्यार में घुलने की कोशिशें बे सुमार की है।
तेरी खातिर मस्खरी अपने कल से तमाम की है।
अब वक़्त के हाथों थमा हूँ तुझसे बे हयाई इंतिहाई की है।
जानता हूँ मैं जवानी जोश में बहका हुआ था ।
तुमने भी तो गलतियां सरे आम की है।
न गिला है न शिकवा और न कोई शिक़ायत कर रहा हूँ।
दिल की तन्हाई को लफ्जों की बे क़रारी दी है।
सरीक़े दर्द में शामिल अगर तुम हो सको तो
आओ देखो मिल लो गले तुम
आखरी तुमसे ये मैंने तहरीर दी है।

 #love #desire #life #jaanvi