White वनराक्षस एक प्रेम कहानी ( भाग - 07) वनराज के लिए उसके मन में भावनाएं जागने लगी थी और वह ख़ुद को रोक भी नहीं पाती थी। वनराज भी उसके लिए पूरी तरह से पागल हो चुका था और अब वह उसकी हर बात मानता था, उसकी हर ज़रूरत को पूरी करने में लगा था। शाल्या वनराज को बहुत ज़्यादा चाहने लगी थी और उससे शादी भी करना चाहती थी लेकिन वनराज के बारे में वह कुछ भी नहीं जानती थी, न उसके बारे में न उसके परिवार के बारे में वह तो उसका नाम तक नहीं जानती थी। शाल्या वनराज को ले कर बहुत फिक्रमंद होने लगी थी क्योंकि वह उसे घर के बाहर जाने नहीं देती थी उसे घर की चार दिवारी में उसे कैद कर के रखी थी ताकि कोई उन दोनों पर उंगली न उठा सके। ©Royal Anayel Queen #Sad_Status 'लव स्टोरीज' लव स्टोरी खतरनाक लव स्टोरी शायरी