Nojoto: Largest Storytelling Platform

White मैं जाऊ जहाँ भी.. तेरी प्यारी सूरत याद आती

White  मैं जाऊ जहाँ भी..
तेरी प्यारी सूरत याद आती है..!!
सारा जहाँ देख लिया है..
पर तेरी कमी सताती है..!!

तेरे पास ही मैं आ रही हूँ...
अपनी बाहें खोल दे..
ज़ोर से मुझको गले लगा के
फिर से मुझे वो प्यार दे..!!

जिंदगी में आए कोई तुझसा
मैं सारा जग भूल जाऊँ..
गुम हो जाऊँ कहीं भी,
बुलाने पर तेरे, आँचल में आ जाऊँ..!!

तू ही मेरी जिंदगी
तू ही मेरी मोहब्बत है..
तेरे ही क़दमों में
हमेशा मेरी जन्नत है..!!.

©DIL_KI_BAATH #mothers_day #maa #baahein #Pyar #anchal #Khusi #Jagah #gale #jahan #muskurahat
White  मैं जाऊ जहाँ भी..
तेरी प्यारी सूरत याद आती है..!!
सारा जहाँ देख लिया है..
पर तेरी कमी सताती है..!!

तेरे पास ही मैं आ रही हूँ...
अपनी बाहें खोल दे..
ज़ोर से मुझको गले लगा के
फिर से मुझे वो प्यार दे..!!

जिंदगी में आए कोई तुझसा
मैं सारा जग भूल जाऊँ..
गुम हो जाऊँ कहीं भी,
बुलाने पर तेरे, आँचल में आ जाऊँ..!!

तू ही मेरी जिंदगी
तू ही मेरी मोहब्बत है..
तेरे ही क़दमों में
हमेशा मेरी जन्नत है..!!.

©DIL_KI_BAATH #mothers_day #maa #baahein #Pyar #anchal #Khusi #Jagah #gale #jahan #muskurahat