Nojoto: Largest Storytelling Platform

कि परमात्मा के द्वारा लिखी गई एक कहानी का अजीबोगरी

कि परमात्मा के द्वारा लिखी गई एक कहानी का अजीबोगरीब किरदार हूँ मैंं,
यह दुनिया मुझे किसी भी रूप में स्वीकार करें पर अपने दिल का सरदार हूँ मैं,

जमाने से हम नहीं तो जमाना जानता क्या हमकों
अगर  हमें  पहचाना  हैं तो,दिल में उतर  कर देखों,

ना चार बोतल वोट का पंसद हैं और ना आपका  हानी सिंह,
हमें तो रंग दे बसंती चोला पसंद है और बलिदानी भगत सिंह,

©पवन आर्य आज फर यह मचा दो रोला,
मेरा  रंग  दे    बंसती  चोला,

#SunSet
कि परमात्मा के द्वारा लिखी गई एक कहानी का अजीबोगरीब किरदार हूँ मैंं,
यह दुनिया मुझे किसी भी रूप में स्वीकार करें पर अपने दिल का सरदार हूँ मैं,

जमाने से हम नहीं तो जमाना जानता क्या हमकों
अगर  हमें  पहचाना  हैं तो,दिल में उतर  कर देखों,

ना चार बोतल वोट का पंसद हैं और ना आपका  हानी सिंह,
हमें तो रंग दे बसंती चोला पसंद है और बलिदानी भगत सिंह,

©पवन आर्य आज फर यह मचा दो रोला,
मेरा  रंग  दे    बंसती  चोला,

#SunSet