Nojoto: Largest Storytelling Platform

White लौट कर आना आसान नहीं होता हमेशा बहुत दूर जा

White लौट कर आना आसान नहीं होता
हमेशा

बहुत दूर जाने के बाद
बहुत दूर से फिर वापिस आना
थका देता है
मन को ।

कभी जीवन विकल्प नहीं देता
लौटने का 
और कभी 
रास्ता ही नहीं मिलता 
पीछे आने का
जिस पर आगे बढ़े थे ।

इसलिए 
बहुत आगे जाकर
एक बार पीछे मुड़ कर देखना
कहीं अब लौटने का समय तो नहीं ।

और लौट आना
जैसे लौटती है चिड़ियां
जैसे लौट आता है
सुबह का भूला हुआ
सांझ ढले 
अपने घर ।।

©ब्रJESH Chanद्रा #car NIKHAT (दर्द मेरे अपने है ) Irfan Saeed S.V SINGH Actors Raj Tilak sana naaz
White लौट कर आना आसान नहीं होता
हमेशा

बहुत दूर जाने के बाद
बहुत दूर से फिर वापिस आना
थका देता है
मन को ।

कभी जीवन विकल्प नहीं देता
लौटने का 
और कभी 
रास्ता ही नहीं मिलता 
पीछे आने का
जिस पर आगे बढ़े थे ।

इसलिए 
बहुत आगे जाकर
एक बार पीछे मुड़ कर देखना
कहीं अब लौटने का समय तो नहीं ।

और लौट आना
जैसे लौटती है चिड़ियां
जैसे लौट आता है
सुबह का भूला हुआ
सांझ ढले 
अपने घर ।।

©ब्रJESH Chanद्रा #car NIKHAT (दर्द मेरे अपने है ) Irfan Saeed S.V SINGH Actors Raj Tilak sana naaz