Nojoto: Largest Storytelling Platform

उधर थी नींद आंखों में, इधर अश्कों का दरिया था। गल

उधर थी नींद आंखों में,
इधर अश्कों का दरिया था।

गले लगकर के यादों के,
कई रातों मैं रोया था,
फटी चादर थी हसरत की,
जला ख़्वाबों का तकिया था।

न मैं उसकी ख़ुशी था न,
उसे थी आरज़ू मेरी,
मैं उसके दिल लगाने का,
फ़क़त अदना सा ज़रिया था।।

 #yqaliem #yqbhaijan #neend #ashkonkadariya
#yaadein #chahatein #hasrat_e_ishq #aarzoo
उधर थी नींद आंखों में,
इधर अश्कों का दरिया था।

गले लगकर के यादों के,
कई रातों मैं रोया था,
फटी चादर थी हसरत की,
जला ख़्वाबों का तकिया था।

न मैं उसकी ख़ुशी था न,
उसे थी आरज़ू मेरी,
मैं उसके दिल लगाने का,
फ़क़त अदना सा ज़रिया था।।

 #yqaliem #yqbhaijan #neend #ashkonkadariya
#yaadein #chahatein #hasrat_e_ishq #aarzoo