मिलता नहीं मुकाम हर किसी को। राएगानी प्रयास सब करते इश्क़ की।। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "राएगानी" "raa.egaanii" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है व्यर्थ, निष्फल एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है useless, fruitless, in vain. अब तक आप अपनी रचनाओं में व्यर्थ शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द राएगानी का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- राएगानी से ज़रा आगे निकल आए हैं हम इस दफ़ा तो कुछ गिरानी भी है अर्ज़ानी के साथ