ऐ मालिक! जिंदगी में किसी के दिल को किसी का ज़ोफ़ मत बना, जब वो दिल तोड़ता है तो उस दर्द को दिल सहन नहीं कर पाता है। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "ज़ोफ़" "zo.of" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है कमज़ोर एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है weak, feeble. अब तक आप अपनी रचनाओं में कमज़ोर शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द ज़ोफ़ का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- ये ज़ोफ़ का आलम है कि तक़दीर का लिखा बिस्तर पे हूँ मैं या कोई तस्वीर पड़ी है