Nojoto: Largest Storytelling Platform

रिश्तों को बनाये रखना है हमें और तुम्हे .. तो थोड

रिश्तों को बनाये रखना है हमें और तुम्हे .. 
तो थोड़ा कभी कभी तुम भी गम खा लिया करना.. 
कभी मैं रूठ जाऊँ गर तुझसे, तो कभी हमें मना भी लिया करना..
 यूँ तो लोग कहते हैं एक गाड़ी के दो पहिये होते हैं पति और पत्नी,
तो  कभी घर के कामों में भी हाथ बंटा लिया करना.. 
तेरे ही भरोसे से ही तो तेरे पास हूँ, यूँ अपना हमें गुलाम समझ  रिश्ते मे दरार न आने देना.. 
हाँ बेशक होते है हम एक दूसरे के लिए एक गाड़ी के दो पहिये के समान, ये समाज को दिखला देना... # अनमोल धरोहर..
रिश्तों को बनाये रखना है हमें और तुम्हे .. 
तो थोड़ा कभी कभी तुम भी गम खा लिया करना.. 
कभी मैं रूठ जाऊँ गर तुझसे, तो कभी हमें मना भी लिया करना..
 यूँ तो लोग कहते हैं एक गाड़ी के दो पहिये होते हैं पति और पत्नी,
तो  कभी घर के कामों में भी हाथ बंटा लिया करना.. 
तेरे ही भरोसे से ही तो तेरे पास हूँ, यूँ अपना हमें गुलाम समझ  रिश्ते मे दरार न आने देना.. 
हाँ बेशक होते है हम एक दूसरे के लिए एक गाड़ी के दो पहिये के समान, ये समाज को दिखला देना... # अनमोल धरोहर..