White दिल की बात जुबान पर आई हैं हर तरफ फैली इश्क़ की तन्हाई हैं भागते थे जिस मोहब्बत से हर पल दूर आज वोह मेरी धड़कन में समाई हैं ऐ मेरे ख़ुदा तूने यह कैसी दुनिया बनाई हैं मेरे साथ चलती मेरे महबूब की परछाई हैं कितना प्यार करते हैं तुझसे मेरे सनम यह बात मैंने आज तक किसी को नहीं बताई हैं दिल टूटा मेरा भी कहीं बार अपनों के हाथों पर अपने शब्दों से कभी ना की औरत की बुराई हैं नाकाम शायर हूँ मैं अपनी मंज़िल का पर शायद मेरी ज़िन्दगी की सबसे बड़ी अच्छाई हैं जब भी लिखने बैठा तेरी सादगी को अपनी कलम से तेरी याद आज मैंने अपने अल्फाज़ों से सजाई हैं जो भी करता करता हैं मोहब्बत पूरी शिद्दत से एक ना एक दिन उसने अकेले रहने की सज़ा पाई हैं 💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 ©Sethi Ji 🩷🩷 इश्क़ की तन्हाई 🩷🩷 🩷🩷 इश्क़ की परछाई 🩷🩷 #life_quotes #Sethiji #10Nov #Trending