Nojoto: Largest Storytelling Platform

White तुम्हीं  को चाहता हूँ तुमसे बढ़कर खता इस

White तुम्हीं  को चाहता  हूँ  तुमसे  बढ़कर  
खता इससे भी बढ़कर क्या कोई  है 
तुम्हीं  को  खोजता  हूँ  साथ  रहकर 
खोज इससे भी बढ़कर क्या कोई  है
नहीँ  दिखते  मुझॆ  जो  यार  तुम  हो
भला इस गम से बढ़कर क्या कोई है 
तुम्हीं को चाह करके  यह  जाँ लुटाई 
प्रेम  इससे भी  बढ़कर  क्या कोई  है
भला  क्यों  जाम  में  डूबे  रहें   हम??
तेरा ये  हुश्न  ए शब  क्या कोई कम है

©ANOOP PANDEY
  #प्रेम 💚 Kshitija Sweety mehta PRIYANKA GUPTA(gudiya) Riya Shilpa yadav