"वो मोहब्बत थी मेरी जो पल भर में हुई मैं तेरी सुरूर - ए-इश्क़ था लफ़्ज़ों में तेरे मैं बहकर न जाने कहाँ ठहरी..... ये कैसी कसक है सीने में जो दर्द से भी है गहरी तू बेखबर क्या जाने क्यों पल भर की मोहब्बत अब तन्हाई है मेरी.... ✍🏻Poonam Bagadia "Punit" #gif "वो पल भर की महोब्बत तेरी, तेरे लफ़्ज़ों में..मैं बहकर न जाने कहाँ ठहरी..... #Nojoto #NojotoHindi #NojotoEmotionalHindiQuotestaticGIF #Quotes #poetry #shayari #love #Author #dard #kavishala #kalakaksh #tst #pain