Nojoto: Largest Storytelling Platform

इश्क़ वाली छत मेरे घर की छत से उसकी छत करीबी लगती

इश्क़ वाली छत

मेरे घर की छत से उसकी छत  करीबी लगती थी 
अगर ना दिखे वो छत पे तो बदनसीबी लगती थी 

जिस दिन होठों की सलवटे खोल वो हंस देती थी 
उस दिन मुझे मेरे हाथो की खुशनसीबी लगती थी 

जिस दिन वो मेरा इंतजार कर के चली  जाती थी 
उस दिन  मुझ पर  मेरे वक़्त की गरीबी लगती थी 

जिस दिन बहुत वक़्त उसके साथ गुजर जाता तो
उस दिन की वो शाम मुझे बहुत शराबी लगती थी

मेरे घर की छत से उसकी छत  करीबी लगती थी 
अगर ना दिखे वो छत पे तो बदनसीबी लगती थी

-Rakesh Daroga ishq vali chat 

#ishq #chat #garibi #sharabi #badnasibi #karibi #khushnasibi
इश्क़ वाली छत

मेरे घर की छत से उसकी छत  करीबी लगती थी 
अगर ना दिखे वो छत पे तो बदनसीबी लगती थी 

जिस दिन होठों की सलवटे खोल वो हंस देती थी 
उस दिन मुझे मेरे हाथो की खुशनसीबी लगती थी 

जिस दिन वो मेरा इंतजार कर के चली  जाती थी 
उस दिन  मुझ पर  मेरे वक़्त की गरीबी लगती थी 

जिस दिन बहुत वक़्त उसके साथ गुजर जाता तो
उस दिन की वो शाम मुझे बहुत शराबी लगती थी

मेरे घर की छत से उसकी छत  करीबी लगती थी 
अगर ना दिखे वो छत पे तो बदनसीबी लगती थी

-Rakesh Daroga ishq vali chat 

#ishq #chat #garibi #sharabi #badnasibi #karibi #khushnasibi