Nojoto: Largest Storytelling Platform

शायरी प्यार वाली 😅🥰 ================ उसने अपने द

शायरी प्यार वाली 😅🥰
================
उसने अपने दिल ♥️मे मुझे घर बनाने
का इशारा कर दिया, जिस बात का इन्तज़ार
था वों आज कह दिया, क़्या ये सच हैं कि सपना
बातों ही बातों मे मेरे मन को अपना बना लिया
सफर का आगाज तो हो गया पर हमसफ़र अभी
सपनो की सीढ़ियां चढ़ रहा हैं हकीकत मे क़्या
उसने ये फैसला कर लिया 🤔दिल उलझन मे
हैं कि इस बात मे कितनी सच्चाई हैं mood तो
उसने हमारा fresh कर दिया, नींद आ रही हैं
तकिए को पकड़े हूँ उसकी बात को दिल ने
नागवारा कर दिया इसलिये कि फरिस्ते कहाँ
ज़मीन मे उतरते हैं और ख्वाइशे पूरी करते हैं
और हम इतने भी lucky नहीं कि उनकी उँगली
भी छू पाए वों तो चाँद हैं उनकी रौशनी इबादत हैं
उस रौशनी को हम समेट लेंगे पानी मे पड़ती चाँद की
परछाई को जो कभी काली नहीं होती उजली
होती हैं पुन्य आत्मा की तरह, वों जो हैं ना उम्हे
पाना एक ख़्वाब हैं जो ख़्वाब मे ही सच लगता
हैं पर हकीकत मे वों फुर्र उड़ जाता हैं जब आँख
खुलती हैं!

©Pooja Udeshi #Sapna sapna

#proposeday
शायरी प्यार वाली 😅🥰
================
उसने अपने दिल ♥️मे मुझे घर बनाने
का इशारा कर दिया, जिस बात का इन्तज़ार
था वों आज कह दिया, क़्या ये सच हैं कि सपना
बातों ही बातों मे मेरे मन को अपना बना लिया
सफर का आगाज तो हो गया पर हमसफ़र अभी
सपनो की सीढ़ियां चढ़ रहा हैं हकीकत मे क़्या
उसने ये फैसला कर लिया 🤔दिल उलझन मे
हैं कि इस बात मे कितनी सच्चाई हैं mood तो
उसने हमारा fresh कर दिया, नींद आ रही हैं
तकिए को पकड़े हूँ उसकी बात को दिल ने
नागवारा कर दिया इसलिये कि फरिस्ते कहाँ
ज़मीन मे उतरते हैं और ख्वाइशे पूरी करते हैं
और हम इतने भी lucky नहीं कि उनकी उँगली
भी छू पाए वों तो चाँद हैं उनकी रौशनी इबादत हैं
उस रौशनी को हम समेट लेंगे पानी मे पड़ती चाँद की
परछाई को जो कभी काली नहीं होती उजली
होती हैं पुन्य आत्मा की तरह, वों जो हैं ना उम्हे
पाना एक ख़्वाब हैं जो ख़्वाब मे ही सच लगता
हैं पर हकीकत मे वों फुर्र उड़ जाता हैं जब आँख
खुलती हैं!

©Pooja Udeshi #Sapna sapna

#proposeday
poojaudeshi7705

Pooja Udeshi

Gold Star
Super Creator