तू दाखिल हो मेरी ज़िन्दगी में हवा के इक खुशनुमा झोंके की तरह जीवित कर दे मेरे जज़्बातों को.... और मुझे ज़िन्दगी का दरवाज़ा अव्वल तो आसानी से खुलता नहीं अगर खुल भी जाए तो लोग बाहर खड़े रहते हैं अंदर जाने की हिम्मत नहीं करते क्योंकि इस दरवाज़े के दूसरी तरफ़ कोई नहीं जानता क्या होता है। #ज़िन्दगीकादरवाज़ा #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi Collaborating with Pradeep Kashyap