Nojoto: Largest Storytelling Platform

फरवरी फरवरी का महीना हे,प्रेम की बहार हे लगता हे

फरवरी

फरवरी का महीना हे,प्रेम की बहार हे
लगता हे साल भर मे बस यही एक त्योहार हे
कभी फूल से कभी चोकलेट देकर प्रपोस किया जाता है
टेडी बीयर से रुथी प्रेमिका को मनाया जाता है
प्रोमीश दे पर वादे भी करते हे,चाद तारो कि बाते भी करते हे
घटो घटो फोन पर सारी रात कट जाती हे एक एक पल का हिसाब भी रखते हे

फूल से शुरू होती हे प्रेम कहानी
प्रपोजल ,चाकलेत,टेडी,प्रोमिस पर बड़ती हे विश्वाश की जवानी
बन्द कमरो मे ही खत्म हो जाती हे फरवरी की कहानी
8 दिनो मे ही बन्द हो जाती हे वेलेन्टाईन की जुबानी

©Bh@Wn@ Sh@Rm@
  #Velentine