❤️🩹गुज़ारिश उनसे❤️ 👇👇👇👇👇 कभी यादों में ही सही मगर आ जाया करो बेवजह हमको ना यूं तड़पाया करो। इश्क़ है तो हमें बताओ ना सनम•••• ऐसे हर रोज़ हमें ना आजमाया करो। हसरतें दिल में कहीं आज भी जिंदा है छू कर इनको यूं ना सताया करो। हां ख़बर है कि तुम मेरे ही हो•••• हर दफा एक ही राग ना गाया करो। धड़कनों को जरा सहारा मिले दो घड़ी साथ में बैठे जाया करो। हम भी तो हैं तुम्हारे ही दिलबर छोड़कर हमको ऐसे ना चले जाया करो। ©शून्य #गुज़ारिश #Request #Love #Life #Shayari #ghazal #Poetry #Nojoto