White यदि आप शिव जी और पार्वती माँ के सम्मान में अपना शीश झुकाते है अपने घर में उनकी तस्वीर लगाते है लेकिन जब बात अपने बच्चों के प्रेम विवाह की आती है तब आप पूर्णतः उनके विरोध में खड़े हो जाते है ऐसे में कहीं न कहीं आपकी "आस्था" में कुछ तो कमी है क्यूँकि शिव शक्ति तो तो "प्रेम का ही दूसरा नाम" है... ©कृतांत अनन्त नीरज... #Shiva