Nojoto: Largest Storytelling Platform

❣️"ख़्वाबों के मकान में"❣️ 🌹🌺🌹🌺🌹🌺🌹🌺 मैं सो

❣️"ख़्वाबों के मकान में"❣️
🌹🌺🌹🌺🌹🌺🌹🌺

मैं सो भी जाऊँ कान्हा तब भी मुझे प्रतिपल ध्यान तुम्हारा रहता है।
मेरे ख़्वाबों के मकान में सदा ही सबसे ऊँचा स्थान तुम्हारा रहता है।।

कि दे दो आशीष अपना कान्हा मुझे तुम्हारे दर्शन मिल जाएं।
मैं करता हूँ सारे कर्म श्रद्धा से पर उनपर हाथ तुम्हारा रहता है।।

कि गुंजायमान हो तुम कान्हा मेरे हृदय की तरंगित हर धड़कन में।
मिलता है जो सम्मान मुझे जगत में उसके पीछे प्रताप तुम्हारा रहता है।।

कि यूँ ही रहूँ नतमस्तक कान्हा मैं आजीवन तुम्हारे चरणों में।
लगाओगे नैया पार भवसागर से इसमें विश्वास तुम्हारा रहता है।।

©shaifali thewriter ख़्वाबों के मकान में

#कान्हा #प्रेमराग #viral #Krishna  Pawan Gupta Jugal Kisओर
❣️"ख़्वाबों के मकान में"❣️
🌹🌺🌹🌺🌹🌺🌹🌺

मैं सो भी जाऊँ कान्हा तब भी मुझे प्रतिपल ध्यान तुम्हारा रहता है।
मेरे ख़्वाबों के मकान में सदा ही सबसे ऊँचा स्थान तुम्हारा रहता है।।

कि दे दो आशीष अपना कान्हा मुझे तुम्हारे दर्शन मिल जाएं।
मैं करता हूँ सारे कर्म श्रद्धा से पर उनपर हाथ तुम्हारा रहता है।।

कि गुंजायमान हो तुम कान्हा मेरे हृदय की तरंगित हर धड़कन में।
मिलता है जो सम्मान मुझे जगत में उसके पीछे प्रताप तुम्हारा रहता है।।

कि यूँ ही रहूँ नतमस्तक कान्हा मैं आजीवन तुम्हारे चरणों में।
लगाओगे नैया पार भवसागर से इसमें विश्वास तुम्हारा रहता है।।

©shaifali thewriter ख़्वाबों के मकान में

#कान्हा #प्रेमराग #viral #Krishna  Pawan Gupta Jugal Kisओर