Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम्हें भी अब सरकार की खिलाफत में जाना है! सीधे सी

तुम्हें भी अब सरकार की खिलाफत में जाना है!
सीधे सीधे क्यूं नहीं कहते, सियासत में जाना है!!

तो याद रखना:-

धोखा फरेब झूठ मक्कारी ग़र ख़ुद को सिखा सकोगे
तब कहीं सियासत में पांव जमा सकोगे

हो भी गया कोई नेक काम तुम्हारे हाथों,
वही नेकी उसी दरिया में डालकर आ सकोगे
       तब कहीं सियासत में पांव जमा सकोगे

ख़ूबियां सरकार की नज़रंदाज़ ही करना,
ख़ामी अगर मिले तो हज़ार बार गिना सकोगे
       तब कहीं सियासत में पांव जमा सकोगे #सियासत
तुम्हें भी अब सरकार की खिलाफत में जाना है!
सीधे सीधे क्यूं नहीं कहते, सियासत में जाना है!!

तो याद रखना:-

धोखा फरेब झूठ मक्कारी ग़र ख़ुद को सिखा सकोगे
तब कहीं सियासत में पांव जमा सकोगे

हो भी गया कोई नेक काम तुम्हारे हाथों,
वही नेकी उसी दरिया में डालकर आ सकोगे
       तब कहीं सियासत में पांव जमा सकोगे

ख़ूबियां सरकार की नज़रंदाज़ ही करना,
ख़ामी अगर मिले तो हज़ार बार गिना सकोगे
       तब कहीं सियासत में पांव जमा सकोगे #सियासत