White तेरे एक छोटे से दीदार के लिए सबसे लाड़के आउंगा मैं... पुरानी की हुई गलतियों को फिर से ना दोहराऊंगा में और अगर कुछ भुलचुक हो भी गई तो उसे खुद अपने हाथों से नॉनडस्ट रबर से पूरे दिल से मिटाऊंगा... तेरे बहानों को खुदका बनाऊंगा मैं और तुझसे मिलने के इंतजार में खुद को और तरसाऊंगा मैं.. तेरी खामोशी के इस सिलसिले को कहीं छोड़ आऊंगा मैं और तेरी सिसकियों को महसुस करके सारे तेरे दिल के राज़ जान जाऊंगा मैं... तेरे होठों पर फिर से वही मुस्कान लाऊंगा मैं और उन्हें बरकरार रखने के लिए तेरा गुलाम बन जाऊंगा मैं.. तेरी चाहत के इंतज़ार को बस युही चिन लाउंगा में और तेरे अरमानों की खुद अपने हाथों से एक लिस्ट बनाउंगा मैं... तेरे कानों पर तेरे पसंद के झुमके सजाऊंगा मैं और तुझे किसी की नजर न लग जाए इसलिए सारे जहां से तेरे साये को छुपाऊंगा मैं.. तेरी तन्हाइयो को कही युही छूमंतर कर आउंगा में और तेरे आने वाले खुशी के पल तेरे कोमल से कदमो के नीचे पूरी सिद्दत से सजाउंगा में.... ©Ankit Vish #sad_quotes love poetry in hindi