करिश्मा आज कुछ ऐसा हो जाये मैं सोचूँ तुझको और तू सामने आ जाये पास में बैठा हो तू मेरे,आँखों में आँख डाले सामने बहती हो नदिया,पवन प्रेमधुन गाती जाये धड़कन को धड़कन सुनने दें,मदहोश होते जायें यूँ ही ज़िंदगी की शाम तेरी बाँहों में हो जाये..! 🌹 Challenge-133 #collabwithकोराकाग़ज़ 50 शब्दों में अपनी रचना लिखिए :) #करिश्मा #कोराकाग़ज़ #yqdidi #yqbaba #YourQuoteAndMine Collaborating with कोरा काग़ज़ ™️