कविता मेरी मां की अनकही बातें हैं, कविता माशूक की याद में जागी हुई रातें हैं, कविता नये जन्में बच्चे का स्पर्श है, कविता पॉलिटिक्स,समाज,रिवाजों पर किया गया विचार विमर्श है, कविता कवि होने की शुरुआत में है, कविता की कोई परिभाषा नहीं, कविता हर जगह है हर बात में है। My reply for "कविता क्या है?"✍️ #कविता #परिभाषा #poetry #yqbaba #yqdidi #yqdidihindi #yqhindi #loveforwriting