दीवानों का भरोसा हरगिज़ यार नहीं करती वह लाख कहें मोहब्बत मैं ऐतबार नहीं करती कोई आशिक हो तो कुछ बात भी है यूं ही मासूम हसरतें बेकरार नहीं करती इश्क़ सच्चा हो तो हदें पार भी करूं जहां दिल ना माने वहां करार नहीं करती जिन्हें सिर्फ बहार चाहिए पतझड़ नहीं ऐसे दिलबरों का इंतजार नहीं करती इश्क़ में सिर्फ उजियारे हो यह जरूरी नहीं कौन कहता है मैं अंधेरों से प्यार नहीं करती ? हां जहां नसीब कहकर ठुकरा दे लोग तो उन बद नसीबों से प्यार मैं नहीं करती || #deewano ka bharosa hargiz yaar nahi karti Woh laakh kahein #mohabbat mai #aitbar nahi karti...❤ #dil #mohabbat #bestshayari