Nojoto: Largest Storytelling Platform

जख्म तूने इतने देख किसी को दिखा ना सके रोना तो चा

जख्म तूने इतने देख किसी को दिखा ना सके
 रोना तो चाहा पर कोई सुन लेगा यह सोचकर रो  ना सके
कितने दर्द हैं हमारे दिल में किसी को कैसे बताएं
खुद से पसंद किया था जो मैंने अपने पसंद क़ो
वो रात भर सोते रहे मैं उनकी याद में रात भर रोती रही
 कौन बताये इस दिल को मुझसे इतना प्यार ही नहीं कि वह मुझसे बात कर सके
 सर्द हवाएं हो काली सी रातें मुझसे बार-बार कहती रही
जो सो गया तुझे भूल कर तू भी सो जा उसे भूल कर
 पर यह दिल इस बात को मान ना सके😢😢

©Sandhya sangam my topic

#my topic
जख्म तूने इतने देख किसी को दिखा ना सके
 रोना तो चाहा पर कोई सुन लेगा यह सोचकर रो  ना सके
कितने दर्द हैं हमारे दिल में किसी को कैसे बताएं
खुद से पसंद किया था जो मैंने अपने पसंद क़ो
वो रात भर सोते रहे मैं उनकी याद में रात भर रोती रही
 कौन बताये इस दिल को मुझसे इतना प्यार ही नहीं कि वह मुझसे बात कर सके
 सर्द हवाएं हो काली सी रातें मुझसे बार-बार कहती रही
जो सो गया तुझे भूल कर तू भी सो जा उसे भूल कर
 पर यह दिल इस बात को मान ना सके😢😢

©Sandhya sangam my topic

#my topic