Nojoto: Largest Storytelling Platform

जनता का अपार प्यार ! है बदलाव को बेकरार !! विपक्ष

जनता का अपार प्यार !
है बदलाव को बेकरार !!

विपक्ष न सज्ज न तैयार !
कमजोर व्यवस्था का शिकार !!

महाराष्ट्र में सत्ता बदलेगी !
गर आघाड़ी सतर्क रहेगी !!

तीनों पक्षों का हो मनोमिलन !
हर स्तर पर हो समितियों का गठन !!

एक पक्ष एक शहर एक ही समय मे दो अलग कार्यक्रम !
टुकड़ों में बंटने से साध्य न होगा पावन प्रयोजन !!

सभा में भी जन मुद्दों की कोई बात ही नहीं !
क्या मुद्दे हैं, हल करने की पेश कोई सौगात नहीं !!

बिखरी कांग्रेस के चंद कार्यकर्ताओं से मतदान क्या ही होगा !
चुनाव जीतने का नहीं चुनाव लड़ने भर का ये प्रयास होगा !!

राजनीति बहुत चतुराई की अपेक्षा रखती है !
अफ़सोस विपक्षी पार्टियां ये कतई न समझती है !!

ईवीएम का पुरज़ोर विरोध एक स्वर में ना गूँजता !
हार जाने के बाद ही विपक्ष ईवीएम का रोना रोता !!

रोजगार के अवसरों का ब्लू प्रिंट नहीं दे पा रहा विपक्ष !
बेरोजगारी भत्ते के ऐलान से आगे न बढ़ पा रहा विपक्ष !!

हे राम...

- आवेश हिंदुस्तानी 02.11.2204

©Ashok Mangal #election_2024 
#MaharashtraPolitics 
#AaveshVaani 
#JanMannKiBaat
जनता का अपार प्यार !
है बदलाव को बेकरार !!

विपक्ष न सज्ज न तैयार !
कमजोर व्यवस्था का शिकार !!

महाराष्ट्र में सत्ता बदलेगी !
गर आघाड़ी सतर्क रहेगी !!

तीनों पक्षों का हो मनोमिलन !
हर स्तर पर हो समितियों का गठन !!

एक पक्ष एक शहर एक ही समय मे दो अलग कार्यक्रम !
टुकड़ों में बंटने से साध्य न होगा पावन प्रयोजन !!

सभा में भी जन मुद्दों की कोई बात ही नहीं !
क्या मुद्दे हैं, हल करने की पेश कोई सौगात नहीं !!

बिखरी कांग्रेस के चंद कार्यकर्ताओं से मतदान क्या ही होगा !
चुनाव जीतने का नहीं चुनाव लड़ने भर का ये प्रयास होगा !!

राजनीति बहुत चतुराई की अपेक्षा रखती है !
अफ़सोस विपक्षी पार्टियां ये कतई न समझती है !!

ईवीएम का पुरज़ोर विरोध एक स्वर में ना गूँजता !
हार जाने के बाद ही विपक्ष ईवीएम का रोना रोता !!

रोजगार के अवसरों का ब्लू प्रिंट नहीं दे पा रहा विपक्ष !
बेरोजगारी भत्ते के ऐलान से आगे न बढ़ पा रहा विपक्ष !!

हे राम...

- आवेश हिंदुस्तानी 02.11.2204

©Ashok Mangal #election_2024 
#MaharashtraPolitics 
#AaveshVaani 
#JanMannKiBaat
ashokmangal4769

Ashok Mangal

New Creator