Nojoto: Largest Storytelling Platform

# भगवान श्रीराम की लीलाओं का कलाक | Hindi Video

भगवान श्रीराम की लीलाओं का कलाकारों ने किया मंचन 


बहराइच के नंदा गांव में आयोजित धनुष यज्ञ मेले में कलाकारों ने श्री रामजी की लीलाओ का मंचन किया। रात्रि में रामलीला देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ जुटी, कलाकारों ने  फुलवारी लीला का मंचन दिखाया गुरु विश्वामित्र की आज्ञा से राम छोटे भाई लक्ष्मण के साथ फुलवारी में पूजा के लिए फूल लेने जाते हैं माली भगवान राम व लक्ष्मण को फूल तोड़ने से रोकते हुए कहता है कि वह स्वयं फूलों को चुन कर दे रहा है। माली फूलों को तोड़ने के साथ राम व लक्ष्मण को उसकी खूबियों के बारे में भी बतलाता है। इसी बीच जनक नंदिनी सीता अपनी सखियों के साथ गौरी पूजा के लिए फुलवारी में पहुंचते हैं।श्याम व गौर वर्ण शरीर वाले राम व लक्ष्मण की सुंदरता को देखकर जनकनंदिनी सीता की सहेलियां अपना सुध बुध खो बैठती हैं। सहेलियों की यह दशा देखकर सीता अचंभित हो जाती हैं और पूछती हैं कि तुम लोगों ने ऐसा क्या देख लिया।जनकनंदिनी सीता की नजर श्रीराम पर पड़ती है, तो वह भी खुश हो जाती हैं। मन ही मन राम को अपने वर के रूप में चुनने का प्रण कर लेती हैं। कार्यक्रम में  धनुष यज्ञ कमेटी अध्यक्ष ,दाता राम वर्मा,नन्द किशोर वर्मा,पंकज वर्मा ,रफीक अहमद मालती प्रसाद, पप्पू वर्मा, संजय कुमार, रामनिवास,के साथ भारी संख्या में मेलार्थी उपस्थित रहे।
ravendra1662

Ravendra

New Creator

भगवान श्रीराम की लीलाओं का कलाकारों ने किया मंचन बहराइच के नंदा गांव में आयोजित धनुष यज्ञ मेले में कलाकारों ने श्री रामजी की लीलाओ का मंचन किया। रात्रि में रामलीला देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ जुटी, कलाकारों ने फुलवारी लीला का मंचन दिखाया गुरु विश्वामित्र की आज्ञा से राम छोटे भाई लक्ष्मण के साथ फुलवारी में पूजा के लिए फूल लेने जाते हैं माली भगवान राम व लक्ष्मण को फूल तोड़ने से रोकते हुए कहता है कि वह स्वयं फूलों को चुन कर दे रहा है। माली फूलों को तोड़ने के साथ राम व लक्ष्मण को उसकी खूबियों के बारे में भी बतलाता है। इसी बीच जनक नंदिनी सीता अपनी सखियों के साथ गौरी पूजा के लिए फुलवारी में पहुंचते हैं।श्याम व गौर वर्ण शरीर वाले राम व लक्ष्मण की सुंदरता को देखकर जनकनंदिनी सीता की सहेलियां अपना सुध बुध खो बैठती हैं। सहेलियों की यह दशा देखकर सीता अचंभित हो जाती हैं और पूछती हैं कि तुम लोगों ने ऐसा क्या देख लिया।जनकनंदिनी सीता की नजर श्रीराम पर पड़ती है, तो वह भी खुश हो जाती हैं। मन ही मन राम को अपने वर के रूप में चुनने का प्रण कर लेती हैं। कार्यक्रम में धनुष यज्ञ कमेटी अध्यक्ष ,दाता राम वर्मा,नन्द किशोर वर्मा,पंकज वर्मा ,रफीक अहमद मालती प्रसाद, पप्पू वर्मा, संजय कुमार, रामनिवास,के साथ भारी संख्या में मेलार्थी उपस्थित रहे। #न्यूज़

27 Views