Nojoto: Largest Storytelling Platform

जब कभी भी समंदर सैलाब लाता है...तो बस्तियां डूब जा

जब कभी भी समंदर सैलाब लाता है...तो बस्तियां डूब जाती है शहर डूब जाता है.....मगर एक छोटी सी उम्मीद...आपको जिंदा रखने के लिए...काफी है...बस वो उन लहरों में भी....उस तिनके की तरह होती है...जो उस समंदर को आंखें दिखाता हुआ....उस पर तैरता हुआ जाता है...उसकी हिम्मत और उसकी उम्मीद ही उसको जिंदा रखती है...तो कभी जब जिंदगी में लगे कि कुछ भी ठीक नहीं चल रहा...तो आपको लड़ना चाहिए...अपनी खुद की मानसिकता से....और अगर आपने लड़ना शुरू किया...तो बेशक आपकी ही जीत होगी.... #nojoto #nojotohindi #hindi #motivationqoutes #thinkaboutit
जब कभी भी समंदर सैलाब लाता है...तो बस्तियां डूब जाती है शहर डूब जाता है.....मगर एक छोटी सी उम्मीद...आपको जिंदा रखने के लिए...काफी है...बस वो उन लहरों में भी....उस तिनके की तरह होती है...जो उस समंदर को आंखें दिखाता हुआ....उस पर तैरता हुआ जाता है...उसकी हिम्मत और उसकी उम्मीद ही उसको जिंदा रखती है...तो कभी जब जिंदगी में लगे कि कुछ भी ठीक नहीं चल रहा...तो आपको लड़ना चाहिए...अपनी खुद की मानसिकता से....और अगर आपने लड़ना शुरू किया...तो बेशक आपकी ही जीत होगी.... #nojoto #nojotohindi #hindi #motivationqoutes #thinkaboutit