Nojoto: Largest Storytelling Platform

हस्ते हस्ते रो दिए हम, जिसकी बाती डूबी है आंसुओं म

हस्ते हस्ते रो दिए हम,
जिसकी बाती डूबी है आंसुओं में
जलते फिर भी वो दिए हम,
वाह क्या गज़ब दुनिया है ,
वाह क्या गज़ब दुनियां है
खुशियों के निवाले खाएं वो
और आंसुओ को पिएं हम,
हस्ते हस्ते रो दिए हम
दिल मांग कर तोड़ देते हैं
साथ मांग कर छोड़ देते हैं
बुराइयां तो बहुत हैं हम में
दिल टूटने पर दर्द का मज़ा लेते हैं
हमे भला किस बात का गम?
पर ना जाने क्यों 
हस्ते हस्ते रो दिए हम
☝😓#ऋतु #हस्ते हस्ते रो दिए हम
हस्ते हस्ते रो दिए हम,
जिसकी बाती डूबी है आंसुओं में
जलते फिर भी वो दिए हम,
वाह क्या गज़ब दुनिया है ,
वाह क्या गज़ब दुनियां है
खुशियों के निवाले खाएं वो
और आंसुओ को पिएं हम,
हस्ते हस्ते रो दिए हम
दिल मांग कर तोड़ देते हैं
साथ मांग कर छोड़ देते हैं
बुराइयां तो बहुत हैं हम में
दिल टूटने पर दर्द का मज़ा लेते हैं
हमे भला किस बात का गम?
पर ना जाने क्यों 
हस्ते हस्ते रो दिए हम
☝😓#ऋतु #हस्ते हस्ते रो दिए हम
jeniyasunehapal1800

teri mohabat

New Creator