Nojoto: Largest Storytelling Platform

उजाला चाहते हैं हम सब अपनी राहों में उजाला चाहते ह

उजाला चाहते हैं हम सब अपनी राहों में
उजाला चाहते हैं हम सब अपनी जिंदगी में
पर दिलों में रोशनी कौन करेगा?

 

चाहत बहुत कुछ है पाने की
करना बहुत कुछ चाहते हैं
पर इन पथरीली राहों पे कौन चलेगा?

 

चेहरे पे मुस्कुराहट सबको अच्छी लगती है
आशु कहां पसंद आते है किसी को
पर अपने दर्द को छुपाने की कला हमे कौन सिखाएगा?

 

प्यार हर कोई पाना चाहता है
खास हर कोई बनना चाहता है
पर कमियों के साथ किसी को अपनाना कौन सिखाएगा?

 

मंजिल पर हर कोई पहुंचना चाहता है
कामयाब होना हर कोई चाहता है
पर गिरकर संभलना कौन सिखाएगा?

 

नाम हर कोई कमाना चाहता है
सुकून सबको चाहिए
पर अपने आप से हमको कौन मिलाएगा?

 

साथ हमें हमेशा चाहिए किसी ना किसी का
हर वक्त कोई हमारे साथ खड़े रहे
यही चाहत है हमारी
पर रिश्तो की कद्र करना हमें कौन सिखाएगा?

©Naina
  Anshu writer  ARTIST VIP. MISHRA : महफिले कलाकारो की 8850433458  anurag Dubey  Rana Sachin Banwal   Naveen Chauhan