हम इतने चरित्रवान लोग हैं कि हमें अपने कपड़ों पर लगा दाग तक बर्दाश्त नहीं होता हैं लेकिन जब बात किसी और की आती हैं तो हम उसके किरदार की सत्यता का प्रमाण इतनी गंभीरता से मांगते हैं, जैसे हमसे बड़ा मर्यादापुरुषोत्तम, हमसे अधिक सत्यवादी इस संपूर्ण धरा पर कोई अन्य हैं ही नहीं। ©Aanchal tripathi #Quote #todayquotes #todaygyaan #merikalamse #Kuchdilse #leaf