Nojoto: Largest Storytelling Platform

बात चौखट से बाहर अब जानें लगी है सुनके लोगों की नज

बात चौखट से बाहर अब जानें लगी है
सुनके लोगों की नज़रें मुस्कुराने लगी है
ये बहुत कीमती होती अन्दर की बातें
दर्द बनकर हृदय को सताने लगी है 
बात चौखट से.....
कभी सोचकर देखिये कड़वे सच को
आग घर घर में अब ये लगाने लगी है
लोग अपना समझ के बता देते सबकुछ
फिर ये उघटा पुरान बनके आने लगी है
बात चौखट से.....
बनके अपना ये सब जान लेते तो हैं
हटते ही आपके गुनगुनाने लगी है
बात सबसे करो पर रहे ध्यान हरदम 
"सूर्य" की लेखनी कुछ बताने लगी है
बात चौखट से.....

©R K Mishra " सूर्य "
  #चौखट  Rama Goswami Yogendra Nath Yogi Sethi Ji PRIYANK SHRIVASTAVA 'अरमान' Babita Kumari