Nojoto: Largest Storytelling Platform

Tunnel बाधाओ से हम डरते नहीं मेरी उम्मीदें थमत

Tunnel बाधाओ से हम डरते नहीं
   
मेरी उम्मीदें थमती नहीं, प्रयास मेरे रुकते नहीं
पथ पर लाख बाधा सही, बाधाओ से हम डरते नहीं
महत्वाकांक्षा है मन में , तृष्णा हम रखते नहीं
हमे खुद के कदमों पर भरोसा है जनाब 
क्यूंकि आज सगे संबंधियों का भी भरोसा नहीं
प्रयास एक बार नहीं बार बार करते है
क्यूंकि इम्तिहान में हमे न्यून चूक भी पसंद नहीं
जो सोचते है उसको पूरा करने का प्रयास करते है
केवल सोच कर बैठ जाना हमे मंजूर नहीं 
पथ पर लाख बाधा सही , बाधाओ से हम डरते नहीं
     
                                       शिवराज खटीक बाधाओ से हम डरते नहीं
Tunnel बाधाओ से हम डरते नहीं
   
मेरी उम्मीदें थमती नहीं, प्रयास मेरे रुकते नहीं
पथ पर लाख बाधा सही, बाधाओ से हम डरते नहीं
महत्वाकांक्षा है मन में , तृष्णा हम रखते नहीं
हमे खुद के कदमों पर भरोसा है जनाब 
क्यूंकि आज सगे संबंधियों का भी भरोसा नहीं
प्रयास एक बार नहीं बार बार करते है
क्यूंकि इम्तिहान में हमे न्यून चूक भी पसंद नहीं
जो सोचते है उसको पूरा करने का प्रयास करते है
केवल सोच कर बैठ जाना हमे मंजूर नहीं 
पथ पर लाख बाधा सही , बाधाओ से हम डरते नहीं
     
                                       शिवराज खटीक बाधाओ से हम डरते नहीं