Nojoto: Largest Storytelling Platform

सोचता हूँ तो मेरी आँख छलक जाती है मुल्क से रूह का

सोचता हूँ तो मेरी आँख छलक जाती है
मुल्क से रूह का रिश्ता बड़ा जज़्बाती है
---
मेरे आका ने मदीने से कहा था ये कभी
हिन्द के सम्त से एक ठंडी हवा आती है
---
मेरे ईमान की अकीदत को सलामत रखना
मेरे मौला मेरे भारत को सलामत रखना #NojotoQuote मेरा मुल्क मेरा देश मेरा ये वतन,
शान्ति का उन्नती का प्यार का चमन
सोचता हूँ तो मेरी आँख छलक जाती है
मुल्क से रूह का रिश्ता बड़ा जज़्बाती है
---
मेरे आका ने मदीने से कहा था ये कभी
हिन्द के सम्त से एक ठंडी हवा आती है
---
मेरे ईमान की अकीदत को सलामत रखना
मेरे मौला मेरे भारत को सलामत रखना #NojotoQuote मेरा मुल्क मेरा देश मेरा ये वतन,
शान्ति का उन्नती का प्यार का चमन
ssehzu079939

Sehzu___07

New Creator