Girl quotes in Hindi आसमानों से क्या ही तोड़ लाएगा तू बेवफाई की बातों से हार जाएगा तू जश्न वो सजी धजी इलेक्ट्रिक लाइट मेरे इक ही मुस्कान पर ढह जाएगा तू पसंद सादगी से हो, राबता ताउम्र का होता है विश्वास को रोंदने वाला,ताउम्र जान पाएगा तू मैं या कोई और , या फिर से कोई और जान क्या निगाहों में, सुकून ढूँढ पाएगा तू अच्छा कोई ना , ये ताल्लुक तोड़ देती हूँ ख्यालों की नेमत खुदा पर छोड़ आती हूँ ©Rumaisa #taumra #khuda