मुझे सजना संवरना कम ही पसंद हैं, में आईने से भी थोड़ी दूरी रखती हूं, नरम लहज़ा ,मीठी बाते पसंद है , मुझे भी मगर , दिखावटीपन से ज्यादा परहेज़ रखती हूं।। साथ सबका अच्छा लगता है मगर , झूठे वादों का बोझ कम ही रखती हु, तुम मुझे मेरे लहजे से ही परखना, क्योंकि में याद लोगों के वक्त पर बदलते रवैये रखती हूं।। ©Monika Dhangar(RaahiKeAlfaaz) #raahikealfaaz #mylife #liferules #lehze #संवारना #Pattiyan