Nojoto: Largest Storytelling Platform

देर कर देता हूं 🍁🍂🍁🍂🍁🍂🍁🍂 यकीं कर लेता हूं

देर कर देता हूं
🍁🍂🍁🍂🍁🍂🍁🍂

यकीं कर लेता हूं बहोत जल्दी किसी पर
असलियत समझने में देर कर देता हूं
सबकी बातें सुन लेता हूं वक्त निकाल कर
मैं अपनी बात कहने में अक्सर देर कर देता हूं
अपनों की ज़ख्मों पर मरहम बनूं
अपने जख्म भरने में देर कर देता हूं
मुझे ख़बर हो जाती है तूफ़ान आने को है पहले ही
मैं दूसरों को सजग करने में लगा अक्सर अपना घर बचाने में देर कर देता हूं
मैं चल पड़ूं लोगों की जरूरतों पर अंधेरी रात में भी
खड़ा होता हूं मुश्किल घड़ी में दुश्मन के साथ में भी
मैं अपनों के लिए दुनियां से लड़ जाऊं ख़ुद से भी बैर कर लेता हूं
मुझे खुद का खयाल कब रहता है मुझे ख़ुद लिए कुछ करना हो अक्सर देर कर देता हूं
मैं समझ लेता हूं ख़ामोश चेहरे भी , दिलों में छुपे राज़ गहरे भी
मगर जब खुद को समझना हो मैं देर कर देता हूं

Nikhil Kumar #देर_कर_देता_हूं #nik_shayari #sad #Life_experience
देर कर देता हूं
🍁🍂🍁🍂🍁🍂🍁🍂

यकीं कर लेता हूं बहोत जल्दी किसी पर
असलियत समझने में देर कर देता हूं
सबकी बातें सुन लेता हूं वक्त निकाल कर
मैं अपनी बात कहने में अक्सर देर कर देता हूं
अपनों की ज़ख्मों पर मरहम बनूं
अपने जख्म भरने में देर कर देता हूं
मुझे ख़बर हो जाती है तूफ़ान आने को है पहले ही
मैं दूसरों को सजग करने में लगा अक्सर अपना घर बचाने में देर कर देता हूं
मैं चल पड़ूं लोगों की जरूरतों पर अंधेरी रात में भी
खड़ा होता हूं मुश्किल घड़ी में दुश्मन के साथ में भी
मैं अपनों के लिए दुनियां से लड़ जाऊं ख़ुद से भी बैर कर लेता हूं
मुझे खुद का खयाल कब रहता है मुझे ख़ुद लिए कुछ करना हो अक्सर देर कर देता हूं
मैं समझ लेता हूं ख़ामोश चेहरे भी , दिलों में छुपे राज़ गहरे भी
मगर जब खुद को समझना हो मैं देर कर देता हूं

Nikhil Kumar #देर_कर_देता_हूं #nik_shayari #sad #Life_experience