Nojoto: Largest Storytelling Platform

दिल की बात, ब्लॉग के साथ कुछ कहना, मगर किसे कहूं?

दिल की बात, ब्लॉग के साथ

कुछ कहना, मगर किसे कहूं? बेस्ट फ्रेंड बिजी है, भाई / बहन का नेटवर्क आउट ऑफ कवरेज है... किसी और को बोल नहीं सकता... बिना बोले रह नही पाऊंगा....क्या करू ? किसे कहूं ?🤔

और ऐसे जाने कितने खयाल भटकते रहते है... आज ऑनलाइन ढेरो दोस्त होकर भी मन के किस्से, emotions वाले हिस्से बाटने के लिए हम दर दर भटकते है... 

I am sure, हम सब ऐसे है ।  कुछ कम, कुछ ज्यादा । मगर क्या क्या करे है तो है... हम सब की कहानियां हैं, हम सबके अनछुए राज है... और बहुत सारी ज्ञान की बात हैं जो हम औरो के साथ शेयर करना चाहते है... 
लाइक i am doing right now 😂😂😂

तो चलिए मैं आपको एक ऐसे ही अस्त्र के बारे में बताता हूं, नाम है "BLOGGING"...

क्या कहा सुना सुना सा हैं... हैं ना... 
Hhmm... 

ब्लॉग लिखने के फायदे... आप किसी भी कैरेक्टर को पकड़कर मन की भड़ास निकाल सकते हो, कॉलेज वाले किस्से बना सकते हो, कही अपने अंदर गुम हुए बच्चे को बचा सकते हो... और हां आप अपने भूले हुए इश्क के किस्से भी तो सुना सकते हो😘 यहां तक कि अपनी कहानियों वाले ब्लॉग में बीवी को भी डांट सकते हैं😂😂😂

जाने कितनी बातें जो आप यहां कह सकते हो। चाहे तो गुमनाम रहकर चाहे तो अपना नाम लिखकर...

Joke apart, तो चलिए शुरू कीजिए लिखना । क्या पता आपकी कहानी या आपकी बातें किसी की जिंदगी बदलने का इंतजार कर रही हो..

©Chandrakant R Tiwari "राही"
  #dilkibaat #भटकतेखयालऔरतुम