सांँसो में तुम धडकन में तुम मेरे दिल की तड़पन भी तुम, सोना भी तुम चांँदी भी तुम मेरे लिए हीरा मोती भी तुम। महकते हो मेरी हर साँस में और धड़कते हो मेरे दिल में, हर लम्हा ख्याल तेरा नस-नस में लहू बनके रहते हो तुम। तू ही मेरा हमसफ़र है और बस तू ही तो मेरी मंजिल है, खुदा से मांँगी मन्नत हो, मेरी हर दुआ में शामिल हो तुम। तुझसे मिलकर ही दिल को मोहब्बत का एहसास हुआ है, मेरी जिंदगी की खुशियांँ मेरे हर सवाल का जवाब हो तुम। मेरी दुनिया को अपने प्यार से सजाकर खूबसूरत बना दिया, तू ही मेरी जिंदगी, जमीं पर भेजा हुआ खुदा का नूर हो तुम। ♥️ Challenge-640 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ विषय को अपने शब्दों से सजाइए। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।