यह मीडिया है, जो लोकतंत्र की रखवाली है, पर अब यह भूल गए, क्योंकि इनको टीआरपी प्यारी हैं। इनके हाथ में है जीवन, और नेताओं की रखवाली है उनके विरुद्ध आवाज क्यों उठाएं, इनको तो टीआरपी प्यारी है। एसएससी के कारण युवा जान गबाता है, उन बूढ़े मां-बाप का घर सूना पड़ जाता है । यह सब इनको कैसे बताएं ,कि भारत में बेरोजगारी भारी है। क्योंकि इनको तो टीआरपी प्यारी है कहने को तो यह ज्ञान सिखाए, पर कौन है जो इनको समझाए। जनता को यह मुद्दों से हटाकर गुमराह करें, देश की अर्थव्यवस्था को कैसे बचाएं, कि जीडीपी पर संकट भारी है, इनको तो टीआरपी प्यारी है। सब बिक रहे हैं नोटों के भाव ,फिर भी सत्ता जारी है । एक सुशांत को याद कर रहे ,और हर रोज जवानों की हो रही सहादत है। देश की रखवाली कौन करेगा इनको तो टीआरपी प्यारी है, इनको तो टीआरपी प्यारी है..... #media #trp_matters #ssc #yuva #aakankshatiwari #modi_rojgar_do #modi_job_do