Nojoto: Largest Storytelling Platform

"अनोखा आशीर्वाद गुरु नानक एक गांव में ठहरे। गांव भ

"अनोखा आशीर्वाद
गुरु नानक एक गांव में ठहरे। गांव भले लोगों का था,
बड़े संत-सज्जन पुरुष थे । वहां उनकी बड़ी सेवा हुई, जब
गुरुजी जाने लगे तो गांव के लोगों ने उनसे आशीर्वाद
मांगा। गुरुनानक बोले “मेरा एक ही आशीर्वाद है कि
तुम उजड़ जाओ। “गुरु नानक दूसरे गांव पहुंचे, वो दुष्टों
का गांव था, वहां गुरुजी का तिरस्कार हुआ, अपमान
हुआ और मारपीट तक नौबत आ गई। वहां गुरु जी ने
स्वयं आशीर्वाद दिया “सदा यहीं आबाद रहो । " हैरान
परेशान शिष्यों ने पूछा “ऐसा क्यों?” तो गुरुजी बोले
“भला आदमी उजड़ जाए तो जहां भी जाएगा भलेपन
को ले जाएगा। और ये बुरे आदमी इसी गांव में रहें, कहीं
न जाएं। क्योंकि ये जहां जाएंगे, बुराई साथ ले जाएंगे।'
"

©KhaultiSyahi #forbiddenlove #Anokha #ashirwad #strange #blessings #khaultisyahi #GuruNanakDevJI #GuruNanakji #guru #think
"अनोखा आशीर्वाद
गुरु नानक एक गांव में ठहरे। गांव भले लोगों का था,
बड़े संत-सज्जन पुरुष थे । वहां उनकी बड़ी सेवा हुई, जब
गुरुजी जाने लगे तो गांव के लोगों ने उनसे आशीर्वाद
मांगा। गुरुनानक बोले “मेरा एक ही आशीर्वाद है कि
तुम उजड़ जाओ। “गुरु नानक दूसरे गांव पहुंचे, वो दुष्टों
का गांव था, वहां गुरुजी का तिरस्कार हुआ, अपमान
हुआ और मारपीट तक नौबत आ गई। वहां गुरु जी ने
स्वयं आशीर्वाद दिया “सदा यहीं आबाद रहो । " हैरान
परेशान शिष्यों ने पूछा “ऐसा क्यों?” तो गुरुजी बोले
“भला आदमी उजड़ जाए तो जहां भी जाएगा भलेपन
को ले जाएगा। और ये बुरे आदमी इसी गांव में रहें, कहीं
न जाएं। क्योंकि ये जहां जाएंगे, बुराई साथ ले जाएंगे।'
"

©KhaultiSyahi #forbiddenlove #Anokha #ashirwad #strange #blessings #khaultisyahi #GuruNanakDevJI #GuruNanakji #guru #think
sallyraand9713

KhaultiSyahi

Bronze Star
New Creator