Nojoto: Largest Storytelling Platform

मिलने के समय लड़की के साथ आई सहेली केवल फ्री का #र

मिलने के समय लड़की के साथ आई सहेली केवल फ्री का #राशन_पेलने आती है।
इसलिए याद रहे,,जब भी किसी से मिलने जाएं और वो बोले कि मेरी सहेली भी आयेगी,,तो अपनी GF से तुरंत कह दें कि अपनी सहेली को बोलना अपना #अचार_पराठा लेके आए।

और अगर ये कहने में असमर्थ हों तो अपना सबसे #लफंगा_साथी लेके जाएं जो जाते ही सहेली ताड़ना शुरू करे और तब तक ताड़े जब तक कि उसकी सहेली Uncomfertable फील ना करने लगे।
फिर भी न जाए उसकी सहेली तो अपने लिए कुछ खाने का Order कर लें और उसकी सहेली को Parle-G का बिस्किट और एक कप चाय मंगवा दें.....
ताकि दोबारा उसकी आने की हिम्मत न पड़े 😄

चली आती हैं मुंह उठा के,, #कबाब_में_हड्डी बन के

©Prince singh Rajawat