Nojoto: Largest Storytelling Platform

अब ये जग रास न आये.. अपने हृदय से लगा लो ना.. दर

अब ये जग रास न आये.. 
अपने हृदय से लगा लो ना.. 
दरस को तरसे नैन ओ कान्हा, 
एकबार वृंदावन बुला लो ना..

निहारूँ अपलक तुम्हें, 
झलक से जन्मोजन्म तर जाऊंगी..
तेरी मोहिनी सूरत के दर्शन पाकर ,
मै तो राधे-राधे गाऊँगी.. 

मन में तुम्हें रमा लिया बिहारी, 
अपने चरणों में जगह दो ना,
तेरी लीलाएं मुझे रिझायें, 
एकबार वृंदावन बुला लो ना..

©Chanchal's poetry
  #Krishna
#vrindavan 
#kanha
#nojotohindi