Nojoto: Largest Storytelling Platform

पल दो पल का शायर मै, कभी गीत खुशी के गा न सका| गम

पल दो पल का शायर मै, कभी गीत खुशी के गा न सका|
गम के साए मे भटक रहा ,कभी करीब तुम्हारे आ न सका|
मन मे यह पीड़ा सदा रही ,कभी दिल की बात कहूँ तुमसे |
तुम आए न कभी गलियो मे मेरी, मै आवाज दे तुम्हे बुला न सका| आज मशहूर शायर व गीतकार साहिर लुधियानवी साहब की बरसी है। फ़िल्मी गीतों में साहित्य का समावेश करने वाले साहिर लुधियानवी ने लगभग हर तरह के गीत लिखे।

पद्मश्री और फ़िल्मफ़ेयर अवार्ड से सम्मानित साहिर ने प्यासा और कभी कभी जैसी मक़बूल फिल्मों के हिट गीत लिखे। उनके द्वारा लिखे गए एक गीत मैं पल दो पल का शायर को collab challenge के रूप में दिया जा रहा है। 

#पलदोपलकाशायर 
#साहिरलुधियानवी
#sahirludhianvi 
#collab
पल दो पल का शायर मै, कभी गीत खुशी के गा न सका|
गम के साए मे भटक रहा ,कभी करीब तुम्हारे आ न सका|
मन मे यह पीड़ा सदा रही ,कभी दिल की बात कहूँ तुमसे |
तुम आए न कभी गलियो मे मेरी, मै आवाज दे तुम्हे बुला न सका| आज मशहूर शायर व गीतकार साहिर लुधियानवी साहब की बरसी है। फ़िल्मी गीतों में साहित्य का समावेश करने वाले साहिर लुधियानवी ने लगभग हर तरह के गीत लिखे।

पद्मश्री और फ़िल्मफ़ेयर अवार्ड से सम्मानित साहिर ने प्यासा और कभी कभी जैसी मक़बूल फिल्मों के हिट गीत लिखे। उनके द्वारा लिखे गए एक गीत मैं पल दो पल का शायर को collab challenge के रूप में दिया जा रहा है। 

#पलदोपलकाशायर 
#साहिरलुधियानवी
#sahirludhianvi 
#collab

आज मशहूर शायर व गीतकार साहिर लुधियानवी साहब की बरसी है। फ़िल्मी गीतों में साहित्य का समावेश करने वाले साहिर लुधियानवी ने लगभग हर तरह के गीत लिखे। पद्मश्री और फ़िल्मफ़ेयर अवार्ड से सम्मानित साहिर ने प्यासा और कभी कभी जैसी मक़बूल फिल्मों के हिट गीत लिखे। उनके द्वारा लिखे गए एक गीत मैं पल दो पल का शायर को collab challenge के रूप में दिया जा रहा है। #पलदोपलकाशायर #साहिरलुधियानवी #SahirLudhianvi #Collab #yqdidi #YourQuoteAndMine