White मैंने कभी कहा था उस से कि किसी दिन नाराज़गी में ... वो ख़ुद ही निकाल देगा मुझे अपने घर से और उस वक़्त "छोटी सोच है तुम्हारी" ये कह कर उसने मुझ पर तंज़ किया । और अब मेरी उसी छोटी सोच को ख़ुद उसी ने सही साबित कर दिया । ख़ैर, ये कौनसा पहली बार हुआ है कि उसने अपनी ग़लत-फ़हमियों में दिल मेरा दुखा दिया । सिर्फ़ अपना कहने में और अपना समझने में बहुत फ़र्क़ होता है, ये आज फ़िर से उसने समझा दिया । ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #.......................... #nojotohindi #Quotes #21Jan