Nojoto: Largest Storytelling Platform

जनम जनम का साथ, है, तेरे मेरा, एक पल की भी दूरी गव

जनम जनम का साथ, है, तेरे मेरा, एक पल की भी दूरी गवारा नही है,
हमारा प्यार वोह समुंदर है जिसका किनारा नही है,
यादों के सहारे जीना हमको नही आता,
जीना हो या मरना तेरा साथ होना जरुरी है,
दुनिया की कोई भी दौलत हमारे पास आये या ना आये,
इन हाथों में तेरा हाथ होना जरुरी है,
तेरी आखों से कभी आंसू नही गिरने देंगे,
कभी तुम्हे दुखों में नही घिरने देंगे,
बस छोड के मत जाना हमारा दुसरा कोई सहारा नही है,
..........जनम जनम का साथ है तेरा मेरा......
GAGGI janam janam ka saath....
जनम जनम का साथ, है, तेरे मेरा, एक पल की भी दूरी गवारा नही है,
हमारा प्यार वोह समुंदर है जिसका किनारा नही है,
यादों के सहारे जीना हमको नही आता,
जीना हो या मरना तेरा साथ होना जरुरी है,
दुनिया की कोई भी दौलत हमारे पास आये या ना आये,
इन हाथों में तेरा हाथ होना जरुरी है,
तेरी आखों से कभी आंसू नही गिरने देंगे,
कभी तुम्हे दुखों में नही घिरने देंगे,
बस छोड के मत जाना हमारा दुसरा कोई सहारा नही है,
..........जनम जनम का साथ है तेरा मेरा......
GAGGI janam janam ka saath....